पंजाब में आप नेता पर हमला: नशेड़ी युवकों ने तलवार से किया वार, हाथ कटा; अस्पताल में भर्ती

पंजाब के अबोहर में आम आदमी पार्टी (आप) नेता पर हमला हुआ है। अबोहर के मोहल्ला चंडीगढ़ निवासी आप नेता कैप्टन पर कुछ नशेड़ी युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हमले में कैप्टन के हाथ पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल आप नेता कैप्टन पुत्र हरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार की रात उनके घर से कुछ दूरी पर दूसरे मोहल्ले के लोगों से उन्हें सूचना मिली कि कुछ नशेड़ी किस्म के युवक शोर शराबा कर रहे हैं। कैप्टन अपने साथी साजन, लवली व साहब राम के साथ उन युवकों को रोकने के लिए वहां पहुंचा, तो युवकों में से एक ने उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया। बचाव के लिए कैप्टन ने अपना हाथ आगे किया तो तलवार लगने से उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। बचाव में उनके साथी आए तो हमलावर युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में साजन व अन्य साथी भी घायल हो गए। उन्होंने घटना की सूचना थाना नंबर 2 की पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल से घायल कैप्टन की एमएलआर उन्हें मिल चुकी है। कैप्टन के बयानों पर हमलावर युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हुल्लड़बाजी करने वाले युवकों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में आप नेता पर हमला: नशेड़ी युवकों ने तलवार से किया वार, हाथ कटा; अस्पताल में भर्ती #CityStates #Punjab #AttackOnAapLeader #AapPunjab #AboharCrime #SubahSamachar