David Warner: वार्नर ने एचपीसीए स्टेडियम की फोटो पोस्ट कर पूछा, क्या आप इस ग्राउंड का नाम जानते हैं
आस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की फोटो शेयर कर माहौल गरमा दिया है। वार्नर ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर दर्शकों से पूछा है कि क्या आप इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम जानते हैं। इसके अलावा उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए लिखा है कि वह इस क्रिकेट स्टेडियम में दोबारा खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं। साथ ही उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों को धर्मशाला स्टेडियम में होने वाली टेस्ट सीरिज को देखने का भी न्योता दिया है। आस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का एक मैच पहली से पांच मार्च तक एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में प्रस्तावित है। टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए एचपीसीए प्रबंधन पूरी तरह से जुटा हुआ है। मैदान की आउटफील्ड पर नया ड्रेनेज सिस्टम डाला गया है। इसके अलावा मैदान में भी कई बदलाव किए गए हैं। डेविड वार्नर की ओर से अपने इंस्टा और ट्विटर पर क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का फोटो पोस्ट कर इसे एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है। वार्नर ने अपने फॉलोअर से क्रिकेट स्टेडियम का नाम तक पूछा है। साथ ही लिखा है कि वह इस स्टेडियम में दोबारा खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। उन्होंने लिखा है कि कौन-कौन उनके साथ इस क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने आएगा। वहीं उनके एक फॉलोअर ने धर्मशाला में होने वाली बारिश को भी जिक्र किया है। उन्होंने स्टेडियम का नाम बताते हुए लिखा है कि इन रिलेशनशिप विद् रेन। वहीं उनके अन्य फालोअर ने भी कई ट्वीट किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 11:56 IST
David Warner: वार्नर ने एचपीसीए स्टेडियम की फोटो पोस्ट कर पूछा, क्या आप इस ग्राउंड का नाम जानते हैं #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #Dharamshala #HpcaDharamshala #India #Australia #Cricket #DavidWarner #SubahSamachar