Lucknow News: अवध आसाम एक्सप्रेस ढोली स्टेशन पर रुकी, मिली राहत

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 15909/10 डिब्रूगढ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को सोमवार से पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के ढोली स्टेशन पर ठहराव दिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को लालगढ़ से चलने वाली ट्रेन 15910 लालगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ढ़ोली स्टेशन पर सुबह 6ः53 बजे पहुंची और सुबह 6ः55 बजे रवाना हुई। जबकि वापसी में डिब्रूगढ़ से 26 अगस्त से ट्रेन नंबर 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस ढ़ोली स्टेशन पर दोपहर 3ः54 बजे पहुंचकर 3ः56 बजे छूटेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rail dholi



Lucknow News: अवध आसाम एक्सप्रेस ढोली स्टेशन पर रुकी, मिली राहत #Rail #Dholi #SubahSamachar