Lucknow News: स्प्रिंगर नेचर के जर्नल का संपादन करेंगे डॉ. संजीव रस्तोगी

राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. संजीव रस्तोगी को स्प्रिंगर नेचर की ओर से प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय जर्नल के संपादक मंडल में भागीदारी के लिए आमंत्रण मिला है। डॉ. संजीव रस्तोगी इसके तहत जर्नल बीएमसी मेडिकल एजूकेशन में भागीदारी करेंगे। स्प्रिंगर नेचर विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रकाशन समूहों में से एक है और यह नेचर जैसे नामचीन वैज्ञानिक जर्नल प्रकाशित करता है। किसी आयुर्वेद वैज्ञानिक का मेडिकल एजुकेशन से संदर्भित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक जर्नल के संपादक मंडल में शामिल होना लखनऊ के लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही यह आयुर्वेद के संपूर्ण विश्व में बढ़ रहे प्रभाव को भी दर्शाता है। इससे पहले उन्हें न्यूजीलैंड से प्रकाशित होने वाले अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक जर्नल ट्रेडीशनल मेडिसिन रिसर्च में दो वर्षों के लिए वाइस एडिटर इन चीफ बनाया जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: स्प्रिंगर नेचर के जर्नल का संपादन करेंगे डॉ. संजीव रस्तोगी #DrSanjeevRastogi #Lucknow #SpringerNature #SubahSamachar