ये सांप सोना खाता है!: बाबा ने गुमराह कर उतरवाई अंगूठी, वापस मांगने पर युवती से बोला- वो तो सर्प ने निगल ली

लाल बत्ती या रास्ते में कोई बाबा आपको आशीर्वाद देने की बात करे तो जरा सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि यह कोई ठग हो। जी हां, शाहदरा जिले के विवेक विहार इलाके में 21 साल की युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। आरोपी बाबा ने पहले तो युवती से भिक्षा मांगी। इसके बाद उसे आशीर्वाद देने की बात करने लगा। आरोपी ने पीड़िता से उसकी अंगूठी उतरवाकर कटोरे में डालने के लिए कहा। इसके बाद उसे गायब कर दिया। बाद में कहने लगा कि अंगूठी को सांप निगल गया और इसके बाद रफूचक्कर हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये सांप सोना खाता है!: बाबा ने गुमराह कर उतरवाई अंगूठी, वापस मांगने पर युवती से बोला- वो तो सर्प ने निगल ली #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CrimeNews #DelhiPolice #SubahSamachar