Aligarh News: गोभी के खेत में निकला मगमच्छ का बच्चा, उसके साथ रील बनाने और सेल्फी लेने में लगे रहे ग्रामीण
गोभी के खेत में मगरमच्छ का बच्चा मिला है। उसे पकड़ कर ग्रामीण कस्बे में ले गए। मगरमच्छ के बच्चे के साथ लोग सेल्फी लेते और रील बनाते नजर आए। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चे को कब्जे में ले लिया। अलीगढ़ में जलाली कस्बे के हरदुआगंज रोड पर ज्ञान सिंह कुशवाहा का गोभी का खेत है। खेत में मगरमच्छ का साढ़े तीन फुट लंबा बच्चा मिल गया। ज्ञान सिंह के बेटे की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। रस्सी का फंदा बनाकर ग्रामीण मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर कस्बे में ले आए। मगरमच्छ के बच्चे को देखकर लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। उसके साथ में युवा रील बनाने लगे। कुछ उसके साथ सेल्फी और फोटो लेने लगे। सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव सिंह के निर्देश पर वनकर्मी मोहम्मद इशाक ने मगरमच्छ के बच्चे को कब्जे में ले लिया। वनकर्मी मोहम्मद इशाक ने बताया कि मगरमच्छ का बच्चा लगभग डेढ़ से दो वर्ष का है, जिसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 10:18 IST
 
Aligarh News: गोभी के खेत में निकला मगमच्छ का बच्चा, उसके साथ रील बनाने और सेल्फी लेने में लगे रहे ग्रामीण #CityStates #Aligarh #BabyCrocodile #JalaliAligarh #AligarhNews #VanVibhagAligarh #AligarhNewsInHindi #MagarmachVideo #SubahSamachar
