Kangra News: बैजनाथ स्कूल की एसएमसी की प्रधान और सदस्य बहाल
बैजनाथ (कांगड़ा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैजनाथ की स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की पूर्व प्रधान पिंकी देवी और अन्य सदस्यों की बहाली कर दी गई है। इस पर पिंकी देवी ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, विधायक किशोरी लाल और उच्च शिक्षा उप निदेशक विकास महाजन का आभार प्रकट किया है। पिंकी देवी ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल ने बिना किसी नोटिस और नियमों की अनदेखी कर एसएमसी को भंग कर दिया था और नई कमेटी का गठन कर दिया था। इसको लेकर उन्होंने बैजनाथ शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद उप निदेशक ने जांच कर पुरानी एसएमसी की बहाली के आदेश दिए। पिंकी देवी ने कहा कि 13 मार्च को जब वह स्कूल पहुंचीं, तो प्रिंसिपल ने उन्हें ज्वाइन नहीं करने दिया। पिंकी के अनुसार प्रिंसिपल ने कहा है कि उनके पास एसएमसी बहाली का कोई आधिकारिक आदेश नहीं है। इसके अलावा उन्होंने प्रस्ताव रजिस्टर भी देने से इनकार कर दिया और स्कूल छोड़कर चले गए। इस संबंध में उप निदेशक कार्यालय से बात की और उनके निर्देशों के तहत एक पत्र स्कूल कार्यालय में रख दिया। एसएमसी प्रधान पिंकी देवी ने उप निदेशक से अपील की है कि बहाली के आदेशों को सख्ती से लागू करवाया जाए। उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक विकास महाजन ने बताया कि पुरानी एसएमसी की बहाली के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ज्वाइन न करवाने की जानकारी नहीं है। अगर ऐसे है तो मामले में नियमों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 20:02 IST
Kangra News: बैजनाथ स्कूल की एसएमसी की प्रधान और सदस्य बहाल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar