Balia : भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल से गरमाई उत्तर प्रदेश की सियासत, इस बार केतकी और रघुराज ने 'संभाला मोर्चा'
होली के अवसर पर माहौल को खराब करने का काम इस बार यूपी से दो भाजपा नेताओं ने कर दिया है। उनके बयानों से सियासत गर्म हो गई है। मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग बना दें : केतकी बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने विवादित बयान देकर सियासत को गरमा दिया है। उन्हाेंने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। कहा है कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग और अलग बिल्डिंग बना दी जाए ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें। यह भी पढ़े :Crime:शादी का झांसा देकर ग्रामीण चिकित्सक ने किया दो साल तक यौन शोषण, जबरन कराया गर्भपात; अब दी हत्या की धमकी जनपद में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी होने के बाद भाजपा नेता श्रेय लेने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इसी बीच केतकी सिंह ने कहा कि होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा से मुसलमानों को दिक्कत होती है। हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी उनको दिक्कत हो सकती है। राजभर बोले- खून में नहीं देखा जाता धर्म यूपी के पंचायतीराज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने केतकी सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो फिर मुसलमानों के लिए अलग से हवाई जहाज, बसें और ट्रेनें भी चलाई जानी चाहिए। जब दुर्घटना होती है तो लोग सिर्फ खून की जरूरत देखते हैं। कोई यह नहीं पूछता कि वह खून हिंदू का है, मुस्लिम का है। यह भी पढ़े :UP:इंजीनियर बहू को सास की ये बात इतनी बुरी लगी तलाक की दे डाली अर्जी, सात महीने पहले ही हुई थी शादी होली पर तिरपाल का हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी : रघुराज वरिष्ठ भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा है कि होली वाले दिन मुस्लिम मर्द तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें। इससे उनकी टोपी रंग से बची रहेगी। रघुराज सिंह का विवादित बयान मंगलवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन होली का त्योहार और जुमे की नमाज अदा कराने के लिए मुस्तैद है, लेकिन जिन लोगों को आपत्ति है वे महिलाओं की तरह हिजाब पहन लें। जैसे मस्जिद को तिरपाल से ढक देते हैं, वैसे ही तिरपाल के हिजाब पहन लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 06:40 IST
Balia : भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल से गरमाई उत्तर प्रदेश की सियासत, इस बार केतकी और रघुराज ने 'संभाला मोर्चा' #CityStates #Ballia #Balia #Bjp #SubahSamachar