Balrampur News: सिग्नल कोर जालंधर ने सर बीपी सिंह हाकी टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा
बलरामपुर। एमएलके महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रहे महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। फाइनल मैच जीतकर सिग्नल कोर जालंधर ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। जालंधर के खिलाड़ी नरेंद्र पाल सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और दिव्य ज्योति विश्वास को मैन ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार को सिग्नल कोर जालंधर व सीआईएसएफ चंडीगढ़ के बीच खेेला गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कड़ी टक्कर के बीच मैच के पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। 42वें मिनट में सिग्नल कोर जालंधर की टीम ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करके खाता खोला। मैच के अंत तक सीआईएसएफ की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह सिग्नल कोर जालंधर ने 1-0 गोल से फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। गोल करने वाले जालंधर के खिलाड़ी दिव्य ज्योति विश्वास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 75 हजार रुपयेे का पुरस्कार दिया। उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये का ईनाम दिया गया। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जालंधर के नरेंद्र पाल सिंह, बेस्ट गोल कीपर का ईनाम चंडीगढ़ के वीर बहादुर व बेस्ट डिफेंडर का ईनाम इसी टीम के नीरज यादव को दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच समापनबलरामपुर। समापन समारोह की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी व विशिष्ट अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी को प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, डॉ. राजीव रंजन व डॉ. आलोक शुक्ल ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की। चंचल व अंचल ने देशभक्ति गीत मिले सुर मेरा तुम्हारा पर मनमोहक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों का समूह नृत्य भी खूब सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। प्राचार्य ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रो. प्रमिला तिवारी, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. रमेश धर द्विवेदी, पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी सुबोध कंडेकर, वेटर्न खिलाड़ी जगत नारायण श्रीवास्तव, शफीकुर्रहमान, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, कर्नल आरके मोहंता आदि मौजूद रहे। हॉकी में आगे आएं युवाहॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर अतिथि आए पूर्व ओलंपियन सुबोध कंडेकर ने बातचीत के दौरान कहा कि बलरामपुर हॉकी का गढ़ है। यहां मेजर ध्यानचंद जैसे बड़े खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हॉकी राष्ट्रीय खेल है। युवा इस क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें। इस साल हॉकी वर्ल्ड कप भारत में है, अभी हमारी टीम अच्छा खेल रही है। उम्मीद है कि खिलाड़ी पदक जीतेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:54 IST
Balrampur News: सिग्नल कोर जालंधर ने सर बीपी सिंह हाकी टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा #Balrampur #Hockey #SubahSamachar