Cyber Crime: बरेली में व्यवसायी से 94 लाख रुपये की साइबर ठगी, शातिरों ने ऐसे फंसाया जाल में; रहें सावधान

बरेली में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। साइबर ठगों ने अब रामपुर गार्डन निवासी व्यवसायी को ट्रेडिंग में निवेश कराने का झांसा देकर 94 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रामपुर गार्डन निवासी पंकज व्यवसायी हैं। पंकज ने साइबर थाना के इंस्पेक्टर नीरज सिंह को बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर विज्ञापन देखकर एक्सिस सेल्फ नाम का एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड किया था। एप डाउनलोड करने के बाद साइबर ठग अलग-अलग तीन नंबरों से उनसे व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया। उन्होंने पहले थोड़ी रकम निवेश की। तब इस एप पर बने उनके अकाउंट में मुनाफे की बड़ी रकम दिखने लगी। सिक्योरिटी के तौर पर मांगी रकम जब पंकज ने यह रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की तो वह उसे नहीं निकाल सके। उन्होंने जब व्हाट्सएप नंबरों पर संपर्क किया तो उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर और रकम जमा करने की बात बताई गई। इस पर पंकज को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पंकज से साइबर ठगों ने नौ बार में अलग-अलग खातों में 94 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाने में पंकज की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस्तेमाल किए गए मोबाइल व खाता नंबरों की जांच की जा रही है। इससे आरोपियों की पहचान कर टीम गिरफ्तारी में जुटेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 05:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cyber Crime: बरेली में व्यवसायी से 94 लाख रुपये की साइबर ठगी, शातिरों ने ऐसे फंसाया जाल में; रहें सावधान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Businessman #CyberFraud #CyberCrime #UpNews #SubahSamachar