बरेली बवाल: 38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी

बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। बवाल से जुड़े दर्जनभर से ज्यादा मुकदमों में बारादरी पुलिस ने यह पहली चार्जशीट लगाई है जो श्यामगंज चौराहे के पास हुए हंगामे व पथराव से जुड़ी है। इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस मुकदमे में 32 और लोगों की तलाश है, जिनके खिलाफ बाद में चार्जशीट लगाई जाएगी। मौलाना तौकीर रजा ने अपने समर्थकों से 26 सितंबर को इस्लामिया कॉलेज मैदान में जुटने का आह्वान किया था। जुमे की नमाज के बाद भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसे रोकने के लिए शहर में कई जगह पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थीं। इस दिन शहर के पांच थानों में दस रिपोर्ट दर्ज की गईं। बारादरी थाने में दो रिपोर्ट दर्ज हुई थीं। इनमें से श्यामगंज में हुए बवाल की रिपोर्ट श्यामगंज चौकी के प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने दर्ज कराई थी। बारादरी थाने के एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने इसकी विवेचना की थी। उन्होंने यह विवेचना बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के जरिये सीओ तृतीय के कार्यालय में दाखिल की। यहां से चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है। इसमें मौलाना को साजिश रचने का दोषी माना गया है। यह भी पढ़ें-बांके बिहारी की निकलीबरात:कृष्ण भक्ति मेंपिंकी बनीं 'श्याम की दुल्हन',सपने और आशीष से शुरू हुई श्रद्धा मौलाना तौकीर समेत इन 38 लोगों को पुलिस ने माना अभियुक्त मौलाना तौकीर, डॉ. नफीस, फरहान रजा खां, कलीम, मोबीन, पार्षद अनीस सकलैनी, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नवी खां, अरशद, फरहत खां, मोईन अली, आजम, उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन शाह, सुबहान, शमशाद, जातीम, शान, नदीम, रिजवान, अमान हुसैन, इदरीश, इकबाल, नदीम खां, आरिफ, शफील अहमद के साथ ही 15 साल के किशोर के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 10:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली बवाल: 38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TauqeerRaza #BareillyViolence #ChargeSheet #Court #Police #SubahSamachar