Varanasi: सेवानिवृत्त रेल कर्मी के निर्माणाधीन मकान का बारजा टूटा, दो मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने लिया संज
वाराणसी केपांडेयपुर नई बस्ती में बुधवार को सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी के निर्माणाधीन मकान का बारजा टूट गया। इसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पांडेयपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने हुए हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। इसका संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया और दोनों मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता की घोषणा की है। रिटायर्ड रेलकर्मी रामलाल पुत्र नग्गू राम का पंचकोशी मार्ग पर यादव भोजनालय के पास मकान है। बुधवार को चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच बारजा भरभराकर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से दीपक जायसवाल (42) पुत्र स्व रामचंद्र जायसवाल निवासी कांशीराम आवासीय योजना शिवपुर और छोटई (40) पुत्र रामधारी निवासी कोईलबहा इंद्रपुर शिवपुर भी निर्माणाधीन मकान के खुले हुए आंगन में गिर पड़े। गंभीर रूप से घायलों कोे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रामलाल का पूरा परिवार मकान में ताला बंद कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 22:13 IST
Varanasi: सेवानिवृत्त रेल कर्मी के निर्माणाधीन मकान का बारजा टूटा, दो मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने लिया संज #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiLatestNews #VaranasiCrimeNews #UpNews #SubahSamachar