बास्केटबॉल: 13 दिन, 30 लीग मैच में 2196 पॉइंट बने, पुरुष में आचार्य द्वितीय व महिला में शास्त्री प्रथम चैंपियन
सारनाथ में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में अंतर विभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। पुरुष वर्ग में आचार्य द्वितीय और महिला वर्ग में आचार्य प्रथम की टीम चैंपियन बनी। 13 दिन मुकाबले में महिला वर्ग की श्रींग लामो ने 64, पुरुष वर्ग में दावा सांग्पो ने 124 अंक हासिल कर टीम को चैंपियन बनाया। महिला वर्ग का फाइनल आचार्य प्रथम और शास्त्री प्रथम के बीच खेला गया। आचार्य प्रथम ने शास्त्री प्रथम को 17-8 से हारा दिया। आचार्य प्रथम की ओर से सर्वाधिक श्रींग लामो ने 11 अंक स्कोर कर टीम को जीत दिलाई। पुरुष वर्ग में आचार्य द्वितीय ने बीएड प्रथम को एक बास्केट से हरा दिया। आचार्य द्वितीय ने 27 और बीएड प्रथम ने 25 अंक बनाए। आचार्य द्वितीय के सेंटर खिलाड़ी गुरु ढाक्पा ने सर्वाधिक 9 अंक स्कोर किया। पूर्व कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मुकाबला शुरू कराया। इस मौके पर संप्रदाय के एचओडी हिसे केसी तेंजींग नोर्बू, खेंपो सांगा तेंजींग, खेंपो पासांग धारगेल मौजूद रहे। दावा सांग्पो ने सबसे ज्यादा 124 अंक जुटाए पुरुष वर्ग की 12 टीम ने 30 मैच खेलकर 2196 अंक बनाए। सबसे अधिक बीएड प्रथम की टीम ने 234 अंक स्कोर किया। लीग मैच में 11 टीम गोल हुए जबकि 63 टाइम आउट लिया गया। सर्वाधिक अंक शास्त्री प्रथम के दावा सांग्पो ने 124 अंक और महिला वर्ग के 8 टीमों ने 12 मैच में 355 अंक बनाए। आचार्य प्रथम की श्रींग लामो ने सर्वाधिक 64 अंक हासिल किया। 13 दिन में 48 मैच खेले गए। इसमें पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 15 मैच खेला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 22:02 IST
बास्केटबॉल: 13 दिन, 30 लीग मैच में 2196 पॉइंट बने, पुरुष में आचार्य द्वितीय व महिला में शास्त्री प्रथम चैंपियन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #UpNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar