Helmet: सड़क सुरक्षा सलाहकार बन 14 वर्ष से दे रहे ज्ञान, बिना हेलमेट सिर की चोट से कैसे जाती है जान

हेलमेट लगाएं-जीवन बचाएं का संकल्प दिलाकर पिछले 14 वर्ष से लोगों को जागरूक कर रहे हैं 66 वर्षीय अरुण श्रीवास्तव। वह कहते हैं कि बिना हेलमेट दुर्घटना में वाहन सवार अगर सिर के बल गिरा है तो उसके बचने के संकेत बहुत ही कम रहते हैं। मृत्यु के लिए दो कारण स्पष्ट हैं कि या तो उसका सर सड़क सहित किसी अन्य वजनी वस्तु से टकराएगा। अगर टक्कर किसी वाहन से हुई है तो उसकी चपेट में सिर आएगा। वही मृत्यु का कारण बन जाएगा। यह भी पढ़ेंनियम का पालन ही नहीं सुरक्षा भी:बच सकती थी जान, अलीगढ़ में हेलमेट नहीं पहनने से छह साल में 1500 मौतें अमर उजाला द्वारा शुरू किए गए हेलमेट संकल्प अभियान से जुड़ते हुए शहर के विष्णुपुरी के रहने वाले अरुण श्रीवास्तव बताते हैं कि आज यह उनका पेशा बन गया है। वह एक दवा कंपनी में प्रबंधक थे। वर्ष 2011 में दिल्ली से मुंबई की हवाई यात्रा में उनकी मुलाकात इंडिया हैडइंजरी फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी से हुई। तभी से वह इस फाउंडेशन से निशुल्क जुड़ गए। बाद में ट्रैकस नामक एनजीओ के निशुल्क सलाहकार बन गए। अब रियाटर होने के बाद देश के सडक़ सुरक्षा संबंधी एनजीओ समूह के निशुल्क सलाहकार हैं। अब तक एनजीओ सहित सरकारी सिस्टम के आयोजनों के जरिये 75 हजार लोगों को जागरूक कर चुके हैं। पुलिस लाइन-कार्यालय में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं अमर उजाला के हेलमेट अभियान से पुलिस महकमा भी जुड़ गया है। अमर उजाला के अभियान से कदमताल मिलाते हुए एसएसपी नीरज जादौन ने साफ कर दिया है कि उनके कार्यालय व पुलिस लाइन में कोई भी दोपहिया चालक बिना हेलमेट प्रवेश नहीं करेगा। साथ में उन्होंने पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट दोपहिया पर न चलने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी स्तर से इस संबंध में आदेश जारी करके कहा गया है कि जिले में कहीं भी कोई पुलिसकर्मी अगर दोपहिया पर चलता है तो बिना हेलमेट न चले। अगर कहीं भी वे पाए गए तो चालान के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस लाइन व अपने कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी इसीलिए लगाई है कि कोई भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी दोपहिया पर पुलिस लाइन या उनके कार्यालय में बिना हेलमेट के न आए। एसएसपी कहते हैं कि जिला पुलिस लगातार इस अभियान में कदमताल करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Helmet: सड़क सुरक्षा सलाहकार बन 14 वर्ष से दे रहे ज्ञान, बिना हेलमेट सिर की चोट से कैसे जाती है जान #CityStates #Aligarh #Helmet #RoadSafetyAdvisor #RoadAccident #AligarhRoadAccident #AligarhNews #TrafficRules #WithoutHelmet #SubahSamachar