Bhopal: भोपाल में शब-ए-बारात के दौरान भीख न लेने-देने की अपील, भिक्षावृत्ति पर हो चुकी है FIR,प्रशासन अलर्ट पर
राजधानी भोपाल में भिक्षावृत्त पर प्रशासन पूरी शक्ति दिख रहा है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 3 फरवरी को भीख मांगने और देने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। तब से शहर के चौराहों में भिखारियो की संख्या ना के बराबर दिख रही है। एक दिन पहले भिक्षा मांगने और देने वाले दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मुस्लिम समाज की शब-ए-बारात को देखते हुए अपील भी जारी की है। शब-ए-बारात के दौरान बड़ा बाग कब्रिस्तान के आसपास भीख न देने और न लेने के लिए कहा गया है। पहली बार दर्ज हुआ मुकदमा भोपाल में भिक्षावृत्ति को लेकर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। बुधवार को एमपी नगर पुलिस ने पहली बार न केवल भीख मांगने वाले बल्कि देने वाले पर भी मुकदमा दर्ज किया है। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने भी लोगों से कलेक्टर के आदेश का पालन करने की अपील की है। चौहान ने कहा कि इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करते दिखा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बुधवार को प्रशासन की टीम ने बोर्ड ऑफिस ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालकों को सामान बेचने वालों को पकड़ा। टीम के वीडियो में एक युवक गाड़ियों के शीशे साफ करने वाला पोंछा ट्रक चालक को बेचता हुआ दिखाई दिया। जब टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो भिखारियों ने टीम को घेर लिया इस दिन लगी थी भीख मांगने और देने पर रोक कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 3 फरवरी को भीख मांगने और देने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के बाद प्रशासन ने इस पर सख्ती शुरू की। पहले भी एक भिखारी को पकड़ा गया था, लेकिन वीडियो के अभाव में एफआईआर नहीं हो सकी थी। टीआई जय हिंद शर्मा के अनुसार, समाजसेवी मोहन सिंह सोलंकी को कलेक्टर के आदेशानुसार भीख देने और लेने पर रोक सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंगलवार रात मोहन सोलंकी ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर एक कार (क्रमांक MP 04 GB 3813) के चालक को भिखारी को भीख देते हुए देखा। उन्होंने फौरन इस घटना की रिकॉर्डिंग कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भीख देने और लेने वाले मौके पर नहीं मिले। इसके बाद मोहन सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 19:19 IST
Bhopal: भोपाल में शब-ए-बारात के दौरान भीख न लेने-देने की अपील, भिक्षावृत्ति पर हो चुकी है FIR,प्रशासन अलर्ट पर #CityStates #Bhopal #Begging #Fri #SubahSamachar