BHU: 10 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था का मजबूत केंद्र बनेगी काशी, IIT व UPSIDA के बीच MoU; 10 साल में 493 पेटेंट फाइल

IIT BHU:आईआईटी बीएचयू और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के बीच समझौता हुआ। इसके तहत काशी को भी दस खरब डॉलर अर्थव्यवस्था का मजबूत केंद्र बनाया जाएगा। यूपीसीडा की ओर से सीईओ मयूर माहेश्वरी और संस्थान से अधिष्ठाता (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रो. राजेश कुमार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सीईओ ने कहा कि यह साझेदारी शिक्षा को आगे बढ़ाने के साथ ही छात्र-छात्राओं को औद्योगिक विकास से जोड़कर रखेगी। हमेशा नवाचारों को उद्योग और युवा उद्यमियों तक पहुंचाने में मदद करेगी। इसका उद्देश्य अकादमिक संस्थानों और उद्योगों के बीच घनिष्ठ सहयोग स्थापित करना है। इसका मुख्य फोकस तकनीकी हस्तांतरण को बढ़ावा देना, स्टार्टअप्स के इनक्यूबेशन की मदद और शोध को उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ना है। मयूर महेश्वरी ने कहा कि यूपीसीडा और और आईआईटी-बीएचयू का यह सहयोग शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्योगों के बीच सेतु का कार्य करेगा, जो भविष्य की औद्योगिक प्रगति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: 10 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था का मजबूत केंद्र बनेगी काशी, IIT व UPSIDA के बीच MoU; 10 साल में 493 पेटेंट फाइल #CityStates #Varanasi #IitBhu #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #UpNews #SubahSamachar