BHU: महंगी मशीनों की पहुंच ज्यादा से ज्यादा शोधार्थियों तक हो, बीएचयू के कुलपति ने सीडीसी का किया दौरा

बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर (सीडीसी) में रखी करोड़ों की मशीनों के क्लीनिकल इस्तेमाल को बढ़ाने की आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैंपस के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों तक महंगी मशीनों के इस्तेमाल की पहुंच बनाई जाए। केंद्र में हो रहे अनुसंधान को देश-दुनिया के प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित कराने का प्रयास करें। सेंटर की ओर से मिल रहीं सभी सुविधाएं। विश्वविद्यालय के सभी विभागों और अध्यापकों के साथ-साथ कर्मचारियों को बताया जाना चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को सीडीसी का दौरा किया। केंद्र के पांचों तल पर मौजूद कंप्यूटर सेंटर, साथी सेंटर की प्रयोगशालाओं, बायोनेस्ट, सेंट्रल एडमिशन कमेटी हॉल और अटल इनक्यूबेशन सेंटर में युवाओं और शोध छात्रों से मुलाकात की। सभी इकाइयों के प्रमुखों से इसके बारे जानकारियां लीं। विश्वविद्यालय के नेटवर्क हॉल और सर्वर हॉल की कार्यप्रणाली को भी समझा। नए उत्पादों पर हो रहे शोधों को समझा : साथी सेंटर में प्रो. चतुर्वेदी ने प्रयोगशालाओं में रखीं महंगी मशीनों और उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझा। अधिकारियों ने अलग-अलग प्रयोगशालाओं में हो रहे रिसर्च के बारे में बताया। कुलपति ने कहा कि इन लैब का क्लीनिकल इस्तेमाल बढ़ाया जाए। सेंट्रल डिस्कवरी सेंटर स्थित बायोनेस्ट-बीएचयू केंद्र पहुंचे। यहां पर कई कंपनियों की ओर से नए उत्पादों पर हो रहे शोध से कुलपति को अवगत कराया गया। उन्होंने वहां संचालित गतिविधियों की सराहना भी की। इसके बाद प्रो. चतुर्वेदी ने अटल इंक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया। यहां कई स्टार्टअप कंपनियों के बारे में जानकारियां लेकर युवा उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान सीडीसी के समन्वयक प्रो. राकेश रमन, उप समन्वयक डॉ. समरेंद्र सिंह, अटल इंक्यूबेशन सेंटर के प्रोफेसर इंचार्ज और निदेशक प्रो. पीवी राजीव, बायोनेस्ट के समन्वयक प्रो. आरपी सिन्हा, डॉ. दुर्गेश सिंह मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: महंगी मशीनों की पहुंच ज्यादा से ज्यादा शोधार्थियों तक हो, बीएचयू के कुलपति ने सीडीसी का किया दौरा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #BhuUniversity #SubahSamachar