BHU: विकास में युवाओं का योगदान अहम, सही मार्गदर्शन जरूरी; विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल पर चर्चा

बीएचयू के भारत अध्ययन केंद्र में आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल पर चर्चा की। मुख्य अतिथि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में सबसे बड़ी ताकत युवा आबादी है और उन्हें सही मार्गदर्शन देना आवश्यक है। विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल 2025 विषयक कार्यशाला में कुलपति ने कहा कि किसी भी बदलाव को बिना गहन विचार के अपनाने के बजाय उसे समझदारी और विवेक के साथ लागू किया जाना चाहिए। परिवर्तन और सुधार की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के लिए सकारात्मक सोच, समन्वित प्रयास और प्रशासनिक सुधार आवश्यक हैं। अध्यक्षता करते हुए बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के वर्तमान शिक्षा परिदृश्य के लिए परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकता है। उन्होंने आयोजन के दौरान हुई सभी महत्वपूर्ण चर्चाओं का समुचित दस्तावेजीकरण करने की बात कही, जिससे निकले निष्कर्ष भविष्य में उपयोगी बन सकें। उन्होंने कहा कि बिल से भारतीय ज्ञान प्रणाली का एकीकरण होगा और विद्यार्थियों को बहु-विषयी शिक्षा मिलेगी। यह बिल न केवल वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करता है, बल्कि व्यावसायीकरण को रोककर शिक्षा की पवित्रता बनाए रखता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 23:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: विकास में युवाओं का योगदान अहम, सही मार्गदर्शन जरूरी; विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल पर चर्चा #CityStates #Varanasi #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar