BIG NEWS: आठ शहरों में 2022 में 50 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री, भारत से 11 देशों के प्रतिनिधि सीख रहे योग
मजबूत मांग के दम पर देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल मकानों की बिक्री 50% बढ़कर 3,08,940 इकाई पहुंच गई। 2021 में 2,05,940 मकान बिके थे। केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित अरब युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जेद्दा में सऊदी योग समिति एक कार्यशाला में अरब के 11 देशों के प्रतिनिधियों को योग का प्रशिक्षण दे रही है। यह कार्यक्रम 22 से 30 दिसंबर तक चलेगा। भारत की सहायता से तैयार 720 मेगावाट मंगदेछु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना को भूटान में ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) को सौंप दिया गया है। बढ़ी मकानों की बिक्री मजबूत मांग के दम पर देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल मकानों की बिक्री 50% बढ़कर 3,08,940 इकाई पहुंच गई। 2021 में 2,05,940 मकान बिके थे। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के मुताबिक, अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान इन शहरों में 80,770 मकान बिके। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में बिके 67,890 मकानों से 19% ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, होम लोन महंगा होने के बाद भी ग्राहक दरों को लेकर परेशान नहीं हैं। भारत के सहयोग से अरब के 11 देशों के प्रतिनिधि सीख रहे योग केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित अरब युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जेद्दा में सऊदी योग समिति एक कार्यशाला में अरब के 11 देशों के प्रतिनिधियों को योग का प्रशिक्षण दे रही है। यह कार्यक्रम 22 से 30 दिसंबर तक चलेगा। कार्यशाला में यूएई, ओमान, यमन, फलस्तीन, लीबिया, अल्जीरिया, मोरक्को, ट्यूनीशिया और मॉरिटानिया जैसे अरब देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। सऊदी अरब में पहली योग प्रशिक्षित शिक्षक और पद्मश्री से पुरस्कृत नौफ मारवाई (समिति प्रमुख) ने कहा, विश्व की चुनौतियों से निपटने और देशों के बीच शांति बढ़ाने के लिए आज योग की जरूरत है। भूटान: भारत की सहायता से तैयार मंगदेछु हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना भूटान को सौंपी भारत की सहायता से तैयार 720 मेगावाट मंगदेछु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर परियोजना को भूटान में ड्रुक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (डीजीपीसी) को सौंप दिया गया है। मंगलवार को थिंपू में आयोजित समारोह के दौरान भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्री ल्योनपो लोकनाथ शर्मा और भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला की मौजूदगी में इस परियोजना को डीजीपीसी को सौंपा गया। भूटान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के साथ ही भारत और भूटान ने चार बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मंगदेछु परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग ने 2019 में संयुक्त रूप से किया था। इस्लामाबाद: आईएमएफ के कार्यक्रम लागू करना ही विकल्प पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि नकदी की कमी से जूझ रही अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए उनकी सरकार के पास अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यक्रम को लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। शरीफ ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ कार्यक्रम को लागू करने में देश की बेबसी को दोहराते हुए उन्होंने पिछली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को आईएमएफ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर खरा नहीं उतरने का दोषी ठहराया। उन्होंने खेद जताते हुए कहा, सरकार आईएमएफ की मदद के बिना किसी भी क्षेत्र के लिए कोई सब्सिडी नहीं दे सकती। बांग्लादेश ने कहा-भारतीय सीमा पर फिर खुलेंगी व्यापारिक चौकियां बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी ने कहा, भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित व्यापारिक चौकियां (हाट) फिर से खुलेंगी। कोरोना महामारी के दौरान बंद हुईं सीमावर्ती चौकियों में अभी एक खुली है, दूसरी जल्द खुलेगी। 22 व 23 दिसंबर को दिल्ली में भारत-बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री स्तर की बैठक हुई थी।मुंशी ने कहा, भारत बांग्लादेश की मांग के अनुसार चावल, गेहूं, चीनी, प्याज सहित सात महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति करने पर सहमत हो गया है। साथ ही बांग्लादेश ने भारत से बांग्लादेशी जूट निर्मित सामानों पर 2017 में लगाए गए एंटी-डंपिंग शुल्क को वापस लेने का अनुरोध किया है। दोनों देश जल्द ही व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर हस्ताक्षर करने पर भी सहमत हुए हैं। सीईपीए नई नौकरियों के अवसर भी उपलब्ध करवाएगा। मुंशी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से सितंबर 2022 में जारी किए गए संयुक्त वक्तव्य के अनुसार अपेक्षित परिणाम जल्द हासिल किए जाएंगे। अमेरिका: नेपाल की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता दूसरे देशों के लिए उदाहरण अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और उनके सहयोगियों को बधाई दी। साथ ही कहा, नेपाल की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता दुनिया के दूसरे देशों के लिए उदाहरण है। मंत्रालय ने विदेश मंत्री ब्लिंकन के हवाले से कहा, अमेरिका नेपाल का सहयोग करने के लिए तत्पर है। हम स्थायी और समावेशी आर्थिक विकास प्राप्त करने, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के सम्मान को बनाए रखने सहित पारस्परिक महत्व के मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए नेपाल सरकार के साथ खड़े रहेंगे। बर्लिन: 10,505 हत्याओं में दोषी नाजी दौर की पूर्व सचिव ने दायर की अपील द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी दौर की 10,505 हत्याओं के मामले में दोषी ठहराई गई नाजी कंसंट्रेशन कैंप के कमांडर की पूर्व सेक्रेटरी (97) ने अपनी सजा के खिलाफ अपील की है। उसे दो साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। अदालत ने बुधवार को कहा कि बचाव पक्ष और सह-वादी के वकील दोनों ने फेडरल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील दायर की। यह स्पष्ट नहीं हुआ कि अदालत मामले पर कब विचार करेगी। जर्मन निजता कानूनों के तहत सेक्रेटरी की पहचान इर्मगार्ड एफ के रूप में की गई है। इर्मगार्ड ने सुनवाई के दौरान ज्यादातर वक्त चुप्पी साध रखी थी। आखिर में उसने बस इतना कहा, जो कुछ भी हुआ मुझे उसका दुख है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 06:47 IST
BIG NEWS: आठ शहरों में 2022 में 50 फीसदी बढ़ी मकानों की बिक्री, भारत से 11 देशों के प्रतिनिधि सीख रहे योग #IndiaNews #National #UnionMinistryOfSports #TheSaudiYogaCommittee #DrukGreenPowerCorporation #Dgpc #ArabYouthEmpowerment #HydroelectricProject #MinistryOfEconomicAffairs #PrimeMinisterNarendraModi #Islamabad #ImfProgram #PakistanPrimeMinisterShehbazSharif #SubahSamachar