UP: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी कामयाबी, देश का पहला स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप...बनेगा सुरक्षाबलों की आंख और कान
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच आगरा के एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एडीआरडीई) के वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का परीक्षण किया है। यह सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में उनके लिए न केवल निगरानी में मददगार बन सकता है बल्कि रडार की पकड़ में आए बिना उनके लिए आंख और कान भी बनेगा। एडीआरडीई के वैज्ञानिकों के मुताबिक 17 किमी की ऊंचाई पर स्ट्रेटोस्फियर में तैनात यह एयरशिप बड़े इलाके पर नजर रख सकता है। यह लंबे समय तक एक ही स्थान पर स्थिर रह सकता है और लगातार रियल टाइम डाटा भेज सकता है। ऐसा एयरशिप दुश्मन की निगाह में आए बिना ही सुरक्षा बलों के लिए आंख और कान बन सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 05, 2025, 07:36 IST
UP: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी कामयाबी, देश का पहला स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप...बनेगा सुरक्षाबलों की आंख और कान #CityStates #Agra #UttarPradesh #StratosphericAirship #India-pakTension #DefenceResearchAndDevelopmentOrganisation #Sheopur #UpNews #स्ट्रैटोस्फेरिकएयरशिप #भारत-पाकतनाव #Drdo #SubahSamachar