BIHAR: मुजफ्फरपुर में जन्मदिन के पार्टी में हर्ष फायरिंग करते 11 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने जन्मदिन का पार्टी का जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग करने के दौरान 11 लोगों को रायफल के साथ गिरफ्तार किया है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी स्थित एक होटल की है।बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के उस होटल में समस्तीपुर के एक दबंग शक्स की पत्नी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इस दौरान जश्न में डूबे युवक ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग कर रहे थे। रात के सन्नाटे में अंधाधुन्द फायरिंग से वह इलाका दहलने लगा। गोलियों की आवाज से डरे ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां मौजूद 11 युवकों को गिरफ्तार कर लिया । मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी स्थित एक होटल की है। पुलिस ने घटनास्थल से राइफल समेत कई गोलियां भी बरामद की हैं। ग्रामीणों के शिकायत पर पहुंची थी पुलिस समस्तीपुर के एक दबंग की पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए एक होटल में कुछ लोग पहुंचे। पार्टी के दौरान उन युवकों ने भोजन करने के साथ साथ उनलोगों ने शराब का भी सेवन किया । फिर म्यूजिक बजाकर सभी डांस करने लगे।इसी दौरान झूमते झूमते वे लोग फायरिंग करने लगे। फायरिंग का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा था जिससे क्षेत्र में भय का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों को लगा कि कोई अप्रिय घटना हो गई है या होने वाली है। इसी बात से भयभीत होकर ग्रामीणों ने पुलिस को लगातार हो रहे फायरिंग की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस के वहां पहुंचते ही वहां होटल में मौजूद बदमाश इधर उधर भागने लगे। पुलिस ने सभी भागते लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। रायफल और गोली हुआ बरामद पुलिस ने घटनास्थल से राइफल और गोली बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 11 लोगों को थाने पर लाया गया है। उनकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई जा रही है। वहीँ, डीएसपी पूर्वी ने बताया कि एक होटल मे शराब पार्टी में हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जब्त राइफल के कागजात की मांग की गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BIHAR: मुजफ्फरपुर में जन्मदिन के पार्टी में हर्ष फायरिंग करते 11 लोग गिरफ्तार #CityStates #Bihar #MuzafffarpurCrimeNews #MuzaffarpurFiringNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar