Bihar News: अनंत चतुर्दशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, देकुलीधाम में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिले के सुप्रसिद्ध देकुलीधाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो शनिवार की देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान करीब 1 लाख से अधिक भक्तों ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगी। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से अहले सुबह 3 बजे शिवलिंग का महाश्रृंगार पूजा संपन्न कराया गया। इसके बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया। जैसे ही पट खुला, “बोल बम”, “हर-हर महादेव” और “जय शिव शंकर” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। हजारों श्रद्धालु डुब्बाघाट स्थित बागमती नदी से जल लेकर बाबा भुवनेश्वरनाथ पर चढ़ाते नजर आए। जगह-जगह डीजे पर बजते भक्ति गीतों और भोजपुरी गानों की धुन पर युवा कांवरिया झूमते दिखे। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारें बनाई गई थीं। भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को खासा पसीना बहाना पड़ा। सिर्फ शिवहर ही नहीं, बल्कि नेपाल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण सहित कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए पहुंचे। पढे़ं;वैशाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला! थाना अध्यक्ष ICU में, आरोपी बोला– पुलिस आई तो गला रेत दूंगा एक किलोमीटर तक लगा जाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण एनएच-104 पर डुब्बाघाट से कमरौली गांव तक करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गाड़ियों की लंबी कतार के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिवहर की ओर से आने वाले वाहनों को कमरौली के पास रोकना पड़ा, वहीं सीतामढ़ी की ओर से आने वालों को डुब्बा पुल के पास रोक दिया गया। सुरक्षा और व्यवस्था पुख्ता भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। दंडाधिकारी की देखरेख में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर और डुब्बाघाट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। नदी किनारे एसडीआरएफ टीम और मोटरबोट की व्यवस्था की गई थी। एसडीओ अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, सीओ तरूलता कुमारी और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने मंदिर और घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डुब्बाघाट पर गोताखोर और नाव की सुविधा रखी गई थी, वहीं मेडिकल कैंप में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। देकुलीधाम के अलावा गगौली, कस्तूरिया, पहाड़पुर, हिरौता समेत कई शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:59 IST
Bihar News: अनंत चतुर्दशी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, देकुलीधाम में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #ShivharNews #ShivharViralNews #ShivharLatestNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharHindiNews #SubahSamachar