Bihar Accident: वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत; परिजन बेसुध

हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के पास सोमवार को सड़क पार करने के दौरान एक चारपहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर डुमरी गांव निवासी विद्यानाथ चौधरी के पुत्र 50 वर्षीय अमर कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पढ़ें:'टुटपुंजिया नेता' कहकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भेजा कानूनी नोटिस जानकारी के अनुसार, अमर कुमार अपने ससुराल कंसारा गांव (सदर थाना क्षेत्र) में रहकर खाद-बीज की दुकान चलाते थे। सोमवार को वह जमीन सर्वे से जुड़े कागजात लेकर बाइक से कंसारा गांव से अपने घर कुतुबपुर डुमरी लौट रहे थे। इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Accident: वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत; परिजन बेसुध #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar