Bihar: ट्रक में घर जैसा तहखाना-अतरंगी जैकेट से हो रही शराब तस्करी, नए साल के मौके पर खपने वाली भारी खेप जब्त
वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली के पास पुलिस और पटना मद्य निषेध टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया। पुलिस ने यूपी नंबर के एक छह चक्के ट्रक से 498 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। शराब को ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर छिपाया गया था। यह शराब नए साल में बड़े पैमाने पर खपाने के लिए लाई जा रही थी। इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर मौके से भागने में सफल रहे। ट्रक में बनाया गया था घर जैसा तहखाना जानकारी के मुताबिक, शराब तस्करों ने ट्रक को घर जैसा आकार देकर अंदर तहखाना बनाया था। पुलिस को शराब से लदा यह ट्रक कन्हौली के पास संदिग्ध हालात में मिला। छानबीन करने पर ट्रक के तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पटना मद्य निषेध टीम के सहयोग से यह संयुक्त ऑपरेशन सफल हुआ। तस्कर फरार, प्राथमिकी दर्ज पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने में सफल रहे। फिलहाल ट्रक और बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई का संकेत बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अवैध शराब की खेप राज्य में पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनके मंसूबों को बार-बार नाकाम किया है। इस बार का मामला तस्करों की चालाकी और पुलिस की सतर्कता, दोनों को उजागर करता है। मुजफ्फरपुर में जैकेट में छिपाकर शराब की तस्करी, छह तस्कर गिरफ्तार मुजफ्फरपुर रेल पुलिस (GRP) ने शराब तस्करी के एक अनोखे मामले का भंडाफोड़ किया। तस्करों ने खास जैकेट और कपड़े बनवाए थे, जिनमें शराब की बोतलें छिपाई जा सकती थीं। इन जैकेट्स में तहखाने जैसा डिजाइन बनाया गया था, ताकि शराब को शरीर के करीब छिपाया जा सके। 319 बोतल टेट्रा पैक शराब के साथ छह गिरफ्तार रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह करीब पांच बजे जनरल बोगी में छापामारी की। इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 319 टेट्रा पैक शराब बरामद हुई। तस्कर बनारस से समस्तीपुर जा रहे थे। GRP थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। ये सभी नए साल के मौके पर शराब की बड़ी खेप खपाने की तैयारी में थे। शराब तस्करी के लिए जैकेट का इस्तेमाल, पुलिस हुई सतर्क पकड़े गए तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए विशेष डिजाइनर जैकेट और फौजी रंग के कपड़े बनवाए थे। ये कपड़े न केवल शराब की बोतलें छिपाने के लिए तैयार किए गए थे, बल्कि उन्हें देखकर यह पहचान पाना मुश्किल था कि वे तस्कर हैं। रेल पुलिस ने तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है। शराबबंदी के बावजूद तस्करी के नए-नए तरीके तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से बिहार में शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं। पेट्रोल कंटेनर, दूध टैंकर, आलू की बोरियां और अब विशेष कपड़ों का इस्तेमाल, इन सभी ने यह दिखाया है कि शराबबंदी के बावजूद तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 21:16 IST
Bihar: ट्रक में घर जैसा तहखाना-अतरंगी जैकेट से हो रही शराब तस्करी, नए साल के मौके पर खपने वाली भारी खेप जब्त #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #VaishaliHindiNews #Home-likeBasementInTruck #BasementJacketLiquorSmuggling #HugeConsignmentOfLiquorSeized #MuzaffarpurHindiNews #BiharLiquorSmuggling #SubahSamachar