Bihar: सीएम नीतीश ने राघोपुर में गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनीगाछी के राघोपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया और बेरोजगारी को दूर करने व महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, बेनीपुर विधायक विनय चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए बड़े स्तर पर कदम उठाए गए हैं, सरकारी नौकरियों और रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि यदि उनकी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। पढे़ं:छपरा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है और महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि देने की बात बताई नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए पूर्व लालू-राबड़ी शासनकाल की तुलना वर्तमान सरकार से करते हुए कहा कि उस दौर में राज्य की कानून-व्यवस्था और विकास की स्थिति चिंताजनक थी, लेकिन उनकी सरकार ने बिहार को विकास की राह पर अग्रसर किया। इस मौके पर उन्होंने प्रभारी मंत्री मंगल पांडे को नए अंदाज में खड़ा कराते हुए विकास कार्यों की दिशा में सुझाए जाने वाले कदमों के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में केवल एनडीए सरकार ने ही विकास कार्यों को गति दी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ रहा है। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू अभी तक जीत नहीं पाई है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी जीतते हैं तो और अधिक विकास कार्य होंगे। सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभा में भारी संख्या में महिलाएं और अन्य नागरिक शामिल हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:25 IST
Bihar: सीएम नीतीश ने राघोपुर में गिनाई सरकार की उपलब्धि, कहा- बेरोजगारी दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaLatestNews #BiharNews #CmNitishInRaghopur #CmNitishKumar #SubahSamachar