Bihar Crime: सीतामढ़ी में आठवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, नाहर चौक पर मिला शव; पुलिस जांच में जुटी
सीतामढ़ी में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब डुमरा रोड स्थित भांवरेंट स्कूल के पास सड़क किनारे एक अज्ञात किशोर का गोली लगा शव मिला। नाहर चौक से मेहसौल गांव की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते पर शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मेहसौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या नजदीक से गोली मारकर की गई है। पुलिस का मानना है कि वारदात देर शाम या रात के समय किसी सुनसान स्थान पर अंजाम दी गई होगी। पढ़ें:NH-531 पर भीषण हादसा सड़क हादसा, सीएनजी ऑटो पलटा, एक युवक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से मामले की पड़ताल कर रही है। गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्धों की गतिविधियों की जांच कर रही है। मृतक की पहचान रिपु कुमार के रूप में हुई है, जो डुमरा थाना क्षेत्र के भीषा गांव का रहने वाला था और आठवीं कक्षा का छात्र था। देर रात नाहर चौक के पास उसका शव लावारिस हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 06:49 IST
Bihar Crime: सीतामढ़ी में आठवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, नाहर चौक पर मिला शव; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SitamarhiNews #SitamarhiHindiNews #SitamarhiLatestNews #SitamarhiCrimeNews #BiharCrimeNews #BiharViralNews #SubahSamachar
