Bihar Election 2025: जीतन राम की हम पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, गया जी की 4 सीटों पर इन्हें उतारा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जीतन राम मांझी ने अपनी छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिला विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम गया जी इमामगंज दीपा कुमारी गया जी टिकारी अनिल कुमार गया जी बाराचट्टी (अ.जा) ज्योति देवी गया जी अतरी रोमित कुमार जमुई सिकंदरा प्रफुल्ल कुमार मांझी औरंगाबाद कुटुम्बा ललन राम एनडीए में कितनी पार्टियां शामिल हैं एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास),राष्ट्रीय लोक मोर्चा औरहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं।बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। पढे़ं:जनसुराज से अमित कुमार दास ने मुजफ्फरपुर नगर सीट से भरा पर्चा, कार्यकर्ता रहे मौजूद पहले चरण का 6 नवंबर को होगा मतदान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 6 नवंबर को होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होते ही शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: जीतन राम की हम पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, गया जी की 4 सीटों पर इन्हें उतारा #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharElection2025 #HamPartyCandidateList #JitanRamManjhiNews #HindustaniAwamMorchaCandidates #GayaElectionSeats #BiharAssemblyElection2025 #BiharPoliticsNews #GayaDistrictElectionUpdate #SubahSamachar