Satta Ka Sangram Live: मुजफ्फरपुर में चाय की चुस्की पर खुले मतदाताओं के दिल के राज, कहा- तेजस्वी पर भरोसा नहीं
बिहार की सियासत में अब हवा भी चुनावी हो चली है! हर दिन नई हलचल, नया चेहरा और नई कहानी और इस बार कहानी लिखी जा रही है मुजफ्फरपुर की धरती पर। यही वो ज़मीन है जहां राजनीति सिर्फ की नहीं जाती, बल्कि जी जाती है। अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम आज पहुंचा है इसी ऐतिहासिक जिले में, जहां चौपालों पर बहस गर्म है, गलियों में चर्चा जोरों पर है और हर दिल में एक ही सवाल गूंज रहा है, 'इस बार किसके साथ है मुजफ्फरपुर' सुबह की चाय से लेकर शाम की पंचायत तक, जनता का मूड बदलता दिख रहा है। तो चलिए, जानते हैं जनता की राय, सियासी समीकरण और उम्मीदों की दिशा क्योंकि यहीं से तय होगी सत्ता की नई कहानी, सिर्फ सत्ता का संग्राम पर। 'योजनाओं से हो रहा है फायदा' मुजफ्फरपुर के निवासी भोला ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं से लोगों को फायदा मिल रहा है और लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ्री बिजली जैसी सुविधाओं से भी जनता को लाभ हो रहा है। उनका मानना है कि इस बार फिर से NDA की सरकार बनने वाली है। भोला ने तेजस्वी यादव के बारे में भी कहा कि इस पर चर्चा होती है, लेकिन लोग सोचते हैं कि लालू यादव अब परिवारवाद की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, जबकि नीतीश कुमार की सरकार में विकासवाद पर जोर दिया जाता है। 'तेजस्वी यादव पर नहीं है भरोसा' ओम कुमार शाह ने कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार बनने वाली है। उनकी सरकार में काफी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि लालू यादव के समय यहां दंगे ज्यादा होते थे और लोग वोट डालने भी सुरक्षित नहीं रहते थे। ओम कुमार शाह ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि अगर लालू यादव पर भरोसा नहीं किया गया, तो तेजस्वी पर कैसे होगा। उनका कहना है कि हम नीतीश कुमार के साथ हैं और फिर से उनकी सरकार बनेगी। 'सिर्फ कहते हैं नौकरी देंगे' स्थानीय निवासी संजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार फिर से आएगी। उनका कहना है कि नीतीश कुमार ने अब तक बिहार में अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी उम्र चाहे ज्यादा हो गई हो, लेकिन वह लगातार काम कर रहे हैं। संजय चौधरी ने महागठबंधन के नौकरी देने के वादे पर कहा कि सरकार बनने के बाद वे कोई नौकरी नहीं देंगे, सिर्फ वादा करते हैं कि देंगे। उनका मानना है कि एक बार फिर नीतीश कुमार ही सत्ता में आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 07:52 IST
Satta Ka Sangram Live: मुजफ्फरपुर में चाय की चुस्की पर खुले मतदाताओं के दिल के राज, कहा- तेजस्वी पर भरोसा नहीं #CityStates #Election #Muzaffarpur #Bihar #BiharElection2025 #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar