Bihar Election: मोतिहारी में मिलीं VVPAT की पर्चियां, कई पार्टियों के चुनाव चिन्ह दिखे; बड़ी लापरवाही उजागर

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पूर्वी चंपारण जिले से मतदान प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय उत्क्रमित विद्यालय नीमुई में बूथ संख्या 218 और 219 पर वीवीपैटमशीन से निकली मत पर्चियांखुले में लावारिश हालत में फेंकी हुई मिलीं। इन पर्चियों पर कई राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह जैसे हाथी, ब्लैकबोर्ड आदि साफ-साफ नजर आ रहे हैं। इस घटना से मतदान की गोपनीयता और सामग्री की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। प्रत्याशियों ने की मतदान रद्द करने की मांग घटना की जानकारी मिलते ही जन शक्ति दल के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी और बसपा के उम्मीदवार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनावी प्रक्रिया की गंभीर चूक है और मतदान रद्द करने की मांग की।जिला प्रशासन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि मिली हुई पर्चियां वीवीपैटके मॉक पोलकी हैं। प्रशासन ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ये पर्चियां मतदानकर्मी के बैग से गलती से गिर गई थीं, जिन्हें बाद में सुरक्षित रूप से जमा कर लिया गया है। पढे़ं:पटना में बेली रोड पर ई रिक्शा ने मारी टक्कर, गिरे तो बाइक से टकराए; बुजुर्ग की हालत गंभीर प्रशासन की ओर से यह प्रेस विज्ञप्ति सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर जारी की गई, जबकि दोपहर 12 बजे स्वयं सदर एसडीएम सह सुगौली विधानसभा की आरओ मौके पर पहुंचीं। इस दौरान कई प्रत्याशी, ग्रामीण, अर्धसैनिक बल के जवान और सुगौली व बंजरिया के थानाध्यक्ष भी स्कूल परिसर में मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, एसडीएम ने प्रत्याशियों की मौजूदगी में वीवीपैटपर्चियों की गिनती करवाई। इसके बाद ही पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी। क्या होता है वीवीपैट वीवीपैटएक ऐसी प्रणाली है जो ईवीएमके साथ जुड़ी होती है। जब कोई मतदाता ईवीएम पर वोट डालता है, तो वीवीपैटमशीन एक छोटी कागजकी पर्ची छापती है, जिसमें मतदाता द्वारा चुने गए प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह होता है। यह पर्ची लगभग 7 सेकंड तक मशीन की स्क्रीन पर दिखती है, जिससे मतदाता सुनिश्चित कर सके कि उसका वोट सही उम्मीदवार को गया है। इसके बाद पर्ची स्वचालित रूप से सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election: मोतिहारी में मिलीं VVPAT की पर्चियां, कई पार्टियों के चुनाव चिन्ह दिखे; बड़ी लापरवाही उजागर #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharElection #BiharElection2025 #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #SubahSamachar