Bihar: पटना से मुजफ्फरपुर तक आग का कहर, टाटा वर्कशॉप, गोदाम और हार्डवेयर की दुकान राख, हुआ लाखों का नुकसान

राजधानी पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार रात करीब 10 बजे टाटा मोटर्स के वर्कशॉप में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय वर्कशॉप बंद था। अचानक उठे धुएं और आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अगलगी की घटना में दो कारें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि कई अन्य वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। लोदीपुर फायर स्टेशन इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच जारी है। समय पर दमकल की टीम पहुंच जाने से आग के फैलने से बड़ा नुकसान टल गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 07:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: पटना से मुजफ्फरपुर तक आग का कहर, टाटा वर्कशॉप, गोदाम और हार्डवेयर की दुकान राख, हुआ लाखों का नुकसान #CityStates #Patna #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar