Bihar: NDA की हुंकार से गूंजेगा मथुरापुर मैदान, 3 सितंबर को ऐतिहासिक सम्मेलन; नीतीश को फिर CM बनाने का संकल्प
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए घटक दलों ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली है। 3 सितंबर को मथुरापुर खेल मैदान में खगड़िया विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। सम्मेलन को ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों ने साझा रणनीति पेश की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में 15 से 20 हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी और यह कार्यक्रम 2025 की राजनीतिक दिशा तय करेगा। एनडीए की एकजुटता से हिलेगा विपक्ष: शत्रुघ्न भगत भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास गांव-गांव तक पहुंचा है। 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना एनडीए का लक्ष्य है। मथुरापुर का यह सम्मेलन विरोधियों को एनडीए की ताकत और जनसमर्थन का अहसास कराएगा।लोजपा (रामविलास) के मनीष कुमार, रालोमो के कृष्ण कुमार सिंह और हमके रामबली राम ने कहा कि सभी साथी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ जुटे हैं। यह सम्मेलन 2025 में 225 सीटें जीतकर सरकार बनाने के एनडीए के संकल्प की नींव रखेगा। पढ़ें:: 'तुम मुझे पसंद नहीं, जाओ मर जाओ', पति का था अवैध संबंध, आहत होकर नवविवाहिता ने लगा ली फांसी प्रदेश स्तरीय नेता होंगे शामिल सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और सभी घटक दलों के शीर्ष नेता शिरकत करेंगे। जदयू के प्रदेश सचिव सुमित कुमार सिंह, सदर विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार, राजनीतिक सलाहकार दीपक कुमार सिन्हा, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, महासचिव राजीव रंजन, भाजपा महामंत्री डॉ. इन्दूभूषण कुशवाहा, भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष कुमार राय, फिरदोस आलम, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अंगद कुमार एवं कमल किशोर पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यकर्ताओं में जोश जिला प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों ने बताया कि गांव-गांव और पंचायत-पंचायत से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन एनडीए की एकजुटता, कार्यकर्ताओं की ताकत और आगामी चुनावी रणनीति का प्रतीक बनेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:10 IST
Bihar: NDA की हुंकार से गूंजेगा मथुरापुर मैदान, 3 सितंबर को ऐतिहासिक सम्मेलन; नीतीश को फिर CM बनाने का संकल्प #CityStates #Munger #Bihar #KhagariaNews #KhagariaViralNews #KhagariaLatestNews #KhagariaPoliticalNews #BiharPoliticalNews #BiharLatestNews #SubahSamachar