100 Years of PMCH : पीएमसीएच शताब्दी समारोह में पटना आ रहीं राष्ट्रपति, इससे पहले होटल में डॉक्टरों की पार्टी

पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंच रही हैं। उनके आने से पहलेदेश व दुनिया से चिकित्सक पटना पहुँच चुके हैं, जिनके सम्मान में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने होटल मौर्या में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी उपस्थित हुए। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी आगंतुक चिकित्सकों का स्वागत किया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी चिकित्सकों ने पीएमसीएच के साथ - साथ बिहार का भी मान वैश्विक पटल पर बढाया है। आप सभी ने स्वास्थ्य़ के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर एक विशिष्ट पहचान बनायी है। आपकी कार्य कुशलता के बदौलत बिहार की ख्याति देश और दुनिया में बढी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस साल 2025 में पीएमसीएच सौ साल का हो गया। कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय प्रवास पर कल 25 फरवरी को बिहार आ रही हैं। शताब्दी समारोह में राज्य में कार्यरत चिकित्सकों के अलावा देश एवं विदेशों से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो रहे हैं,जो हर्ष की बात है। यहां से मेडिकल की डिग्री लेकर छात्र पूरी दुनिया में कार्यरत हैं। पीएमसीएच को देश में सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है। 5,540 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस विश्वस्तरीय अस्पताल में मरीजों के लिए 5,462 बेड की सुविधा होगी। वहीं इस अस्पताल के छत पर एक हेलीपैड का प्रावधान किया गया है, जहां एयर एम्बुलेंस उतर सकती है। यह अस्पताल मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार के मार्गदर्शन में अपनी विश्व स्तरीय सुविधाओं से बदलते बिहार की तस्वीर बयां करने जा रही है। इस अस्पताल का अतिशीघ्र उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व विकास आयुक्तप्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिवमनोज सिंह, कार्यपालक निदेशकसुहर्ष भगत, आयुष्मान भारत के सीईओशशांक शेखर, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिवअमिताभ सिंह समेत कई वरीय चिकित्सक मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



100 Years of PMCH : पीएमसीएच शताब्दी समारोह में पटना आ रहीं राष्ट्रपति, इससे पहले होटल में डॉक्टरों की पार्टी #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar