Bihar News: आरोपी की पुलिस से नजदीकी उजागर, वायरल फोटो ने खड़े किए सवाल; नवविवाहिता हत्याकांड में नया मोड़
वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या के बाद शव को सोनपुर में मायके के घर के बाहर फेंकने के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। इस मामले के मुख्य आरोपी सत्येंद्र का पुलिसकर्मियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, सत्येंद्र पर अपनी पत्नी सरिता की हत्या कर दरोगा की गाड़ी से शव को उसके मायके पहुंचाकर फेंकने का आरोप है। अब सामने आया है कि आरोपी की करताहा थाना में अच्छी पैठ थी और उसका थाने में नियमित आना-जाना था। वायरल फोटो में सत्येंद्र दो पुरुष पुलिसकर्मियों और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ खड़ा नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र पहले शराब के एक मामले में जेल भी जा चुका है। बताया जा रहा है कि जब दरोगा संतोष रजक करताहा थाना में तैनात थे, उस दौरान सत्येंद्र की उनसे करीबी दोस्ती थी। इसी वजह से उसकी थाना के अन्य स्टाफ से भी अच्छी जान-पहचान हो गई, जिसका वह अपने इलाके में रौब जमाने के लिए इस्तेमाल करता था। पढ़ें;नदी में शव फेंकते रंगे हाथ पकड़े गए दो युवक, रेल पुलिस पर गंभीर आरोप; बेतिया की घटना से हड़कंप अब यह सवाल उठ रहा है कि एक कथित शराब कारोबारी पुलिसकर्मियों के साथ इतने नजदीकी संबंध में कैसे था और थाने में उसकी इतनी आवाजाही क्यों थी। फिलहाल मुजफ्फरपुर में तैनात दरोगा संतोष रजक और सत्येंद्र के रिश्तों की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि करताहा थाना के और कितने पुलिसकर्मी आरोपी के संपर्क में थे और उनके साथ उसका क्या रिश्ता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण रेंज के डीआईजी खुद मौके पर पहुंचे और जांच की। इस कांड की तह तक जाने के लिए सोनपुर अनुमंडल के एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जो लगातार छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 20:10 IST
Bihar News: आरोपी की पुलिस से नजदीकी उजागर, वायरल फोटो ने खड़े किए सवाल; नवविवाहिता हत्याकांड में नया मोड़ #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #HindiNews #VairalNews #VaishaliNews #VaishaliHindiNews #VaishaliViralNews #VaishaliLatestNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar
