Bihar: तिरंगा के अपमान पर भाजयुमो व जदयू कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, थाने में की शिकायत
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सुपौल जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक के वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार की शाम पहले भाजयुमो और फिर जदयू कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में लोहिया नगर चौक पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा ने घटना को लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाना का घेराव किया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें-Bihar : संविदाकर्मी करेंगे आमरण अनशन, कहा- सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बुलाकर एक साथ कर दें बर्खास्त जयंत ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस एवं राजद कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता राहुल, प्रियंका एवं तेजस्वी यादव के सामने तिरंगे को पैरों से रौंदा गया, यह उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। ये लोग देश और तिरंगे झंडे का सम्मान नहीं कर सकते हैं। इस तिरंगे के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने खुद को कुर्बान कर दिया। आज इन महागठबंधन के नेताओं की अगुवाई में जिस प्रकार का कृत्य उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया, उन सभी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दोषियों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि उनके नेतृत्व कर्ताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर रणधीर ठाकुर, आलोक कुमार, विमलेंदु ठाकुर, राजेश कुमार साह, विशाल कुमार मिश्रा, मनीष कुशवाहा, आदित्य कौशिक, राजेश कुमार मलिक, नीतीश यादव, मिथलेश साह, अभिमन्यु अग्रवाल, विजय, शिवा, मनीष चौधरी, बंटी गुप्ता, मो असलम, सौरभ, रामप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे। यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों ने की हड़ताल, घंटों परेशान रहे मरीज; कहा- बहुत हो रही परेशानी वही युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रियंका यादव के नेतृत्व में पुतला दहन किया। कहा कि तिरंगे को कुचलना देश और देशभक्तों का अपमान है। यह शहीदों के प्रति भी विपक्ष के अनादर भाव को दर्शाता है। सुपौल समाजवादियों की धरती रही है और ऐसे कृत्यों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से सभी को चिह्नित कर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, युवा जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह, गगन ठाकुर, अनिल कुमार, सागर यादव, रमेश यादव, दीपक कुमार, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, आरिफ शेख, हसीबुल रहमान, पवन दास, साजन कुमार, बलराम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:06 IST
Bihar: तिरंगा के अपमान पर भाजयुमो व जदयू कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, थाने में की शिकायत #CityStates #Bihar #Kosi #BiharNews #SupaulNews #PoliticalNews #BiharPolice #SupaulPolice #BjpParty #JduParty #SubahSamachar