Bihar: सोने-चांदी के जेवर साफ करने बहाने करते थे ऐसा खेल, पुलिस ने इंटरस्टेट गिरोह को पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा

दरभंगा जिले के सोनकी थाना की पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के रहने वाले 8 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 9.5 किलो नकली सोने, 200 ग्राम चांदी के नकली जेवर और एक लाख 15 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर के मानोवड़ा थाने के अवधूतनगर निवासी शंकर राठौड़, यूपी के मेरठ जिले के टीपीनगर थाना अंतर्गत मलियाना निवासी हीरालाल, आगरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बोदला निवासी प्रेम कुमार, इसी गांव के जग्गू सोलंकी की पत्नी देवकी सोलंकी, मध्य प्रदेश के भोपाल के गांधीनगर निवासी राहुल, दिल्ली के सुल्तानपुर निवासी लक्ष्मण एवं उसकी पत्नी अटारी देवी तथा रोहिणी सेक्टर 20 निवासी शंकर लाल की पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है। पुलिस इन सभी से पूछताछ करने में लगी है। बताया जाता है कि यह चोर गिरोह की बड़ी टीम है जो गांव घर मे घूम घूम कर कांच से बने मन्दिर और तरह तरह डिजाइनों में बने सामानों को लेकर बेचा करते हैं। इस दौरान घरों में महिलाओं को अकेला देखकर सोने के जेवरातों की सफाई करने भरोसा देते थे और मौक से असली सोने के आभूषण को नकली सोने के आभूषण से बदल दिया करते थे। इसी क्रम इस चोर गिरोह ने सोनकी बाजार स्थित एक कपड़ा व्यवसायी राजेश दास के दुकान पर दो पुरुष और एक महिला पांच जनवरी को यूपी नम्बर की बाइक से आये थे। इनलोगों ने सोना बेचने के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपये नगद लिए थे। इसके बाद जब व्यवसायी ने उक्त सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला तो कपड़ा व्यवसायी के होश उड़ गए। तब जाकर पीड़ित व्यवसायी ने सोनकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आठ जनवरी को सोनकी थाना की पुलिस ने चिकनी मोर के पास वाहन जांच के क्रम में एक यूपी नम्बर की बाइक सवार दो लोगों को रोककर जांच किया गया तो इनलोगों के बैग से 1.5 किलो नकली सोना का ज्वेलरी तथा 50 हजार रुपये नगद बरामद हुआ था। इनलोगों से जब पूछताछ की गई तो इनलोगों ने अपना नाम शंकर राठौड़ और अपना घर महाराष्ट्र के नागपुर जिला के मानोवड़ा थाने के अवधूतनगर निवासी शंकर राठौड़, यूपी के मेरठ जिले के टीपीनगर थाना अंतर्गत मलियाना निवासी हीरालाल बताया था। सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार झा के द्वारा कराई से पूछताछ करने पर दोनों ने सोनकी बाजार के कपड़ा व्यवसायी राजेश दास से ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनो की दोनोें की निशानदेही पर सोनकी थाने की पुलिस ने बहेड़ा थाने के सहयोग से पोहद्दी गांव में किराए के मकान में छापेमारी की जहां से लगभग आठ किलो नकली सोना का ज्वेलरी 200 चांदी जैसी ज्वेलरी व एक लाख 15 हजार रुपए नगद बरामद किये। मौके से गिरोह में शामिल तीन महिलाओं समेत छह अन्य ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ठगों से अन्य दर्ज मामलों के जानकारी ली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Bihar: सोने-चांदी के जेवर साफ करने बहाने करते थे ऐसा खेल, पुलिस ने इंटरस्टेट गिरोह को पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar