Bihar News: करंट लगने से मकान मालकिन और पेंटर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां करंट लगने से पेंटर और मकान मालकिन की मौत हो गई। बताया गया कि चक सिकंदर निवासी राजेश्वर सिंह के घर पर पेंट का काम चल रहा था। इसी दौरान पेंटर हरेंद्र सिंह (47), जो चक सिकंदर गांव का रहने वाला और देवेंद्र सिंह के पुत्र थे, चापाकल पर पानी पीने गए। चापाकल में बिजली का अर्थिंग ठीक न होने के कारण उन्हें करंट लगा। जब मकान मालकिन अभिलाषा उर्फ चुलबुल देवी (50) ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों मौके पर ही गिर गए, जिसे देखकर घर में मौजूद लोग शोर मचाने लगे। आसपास के लोग तुरंत जुट गए और घर की बिजली की लाइन काट दी। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। पढ़ें:चुनावी साल में भी नहीं मिला मानदेय, बिहार की 54 महिलाएं आर्थिक तंगी में; क्या है असली वजह बताया गया कि मृतक पेंटर हरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक मकान मालकिन अभिलाषा देवी राजेश्वर सिंह की पत्नी थीं। मामले की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार और गांववासी इस घटना से गहरे शोक में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: करंट लगने से मकान मालकिन और पेंटर की मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #SubahSamachar