Bihar News: पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव; पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

पूर्वी चंपारण में एक वार्ड सदस्य के पुत्र की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला, जिसे सुबह खेत में काम करने गए एक किसान ने देखा। शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ वहां पहुंच गई। भीड़ द्वारा दी गई सूचना पर पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। किसान ने सबसे पहले शव को देखा घटना जिले के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के श्रीपुर नवादा गांव की है। वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्य जग्गू भगत के पुत्र उदय कुमार का शव आज सुबह गांव के आम बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह-सुबह खेत पर काम करने गए एक किसान ने सबसे पहले शव को देखा। शोर मचाने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। सोननगर-अंडाल रेल परियोजना के लिए 95 प्रतिशत जमीन अधिग्रहण के साथ काम शुरू, रेल मंत्री ने दी जानकारी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ मृत की मां सोनी देवी ने पुलिस को दिए बताया कि शनिवार शाम को उसका दोस्त अपाची बाइक से बुलाकर ले गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दोस्त ने खिला-पिलाकर रात में उदय की हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव; पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा #CityStates #Muzaffarpur #Patna #Bihar #MuzaffarpurNews #MotihariNews #WestChamparanNews #EastChamparanNews #BiharPoliceNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar