Bihar Politics : यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का केंद्र पर हमला, कहा- 11 सालों में केवल अडानी के विकास के लिए हुआ काम

कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा शुक्रवार को सुपौल पहुंची। वहां युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता ने पैदल मार्च किया। हालांकि यात्रा में कांग्रेस नेता डॉ कन्हैया कुमार को भी सुबह ही शामिल होना था, लेकिन उनकी गैर मौजूदगी ने खूब चर्चाएं बटोरी। वह शाम करीब 4 बजे यात्रा में शामिल हुए। यह खबर भी पढ़ें -Bihar: कोसी-मेची प्रोजेक्ट को आखिर कितनी बार स्वीकृति जमीन पर काम नहीं, बिहार चुनाव से पहले फिर वही खबर आई युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर किया हमला पैदल मार्च के बाद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय चिब भानु ने जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में देश के 20 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, लेकिन नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में गरीब और भी गरीब तथा अमीर और भी अमीर होते गए। विश्व के 500 अमीर लोगों में भी अदानी का नाम नहीं था लेकिन वह नंबर वन पर पहुंच गया। मोदी सरकार ने केवल अडानी के विकास के लिए काम किया। यह खबर भी पढ़ें -Bihar News : होलिका दहन के दिन दी गई थी नर बलि, आरोपी ने कारण बताया तो हैरान रह गई पुलिस रोजगार देने नहीं छीनने में विश्वास रखती है एनडीए सरकार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में जब कांग्रेस की सरकार थी तो हमनें कोसी के इलाके में पेपर मिल और चीनी मिल की स्थापना की थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 20 सालों से एनडीए की सरकार ने रोजगार के लिए कोई पहल नहीं की। उल्टा पेपर और चीनी मिल को बंद कर दिया गया। ये लोग रोजगार देने नहीं छीनने वाले है। हमारी यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस के लिए वोट मांगना नहीं, बल्कि रोजगार को चुनावी मुद्दे के रूप में स्थापित कर लोगों को जागृत करना है। हमारे गठबंधन के साथी भी इस मुद्दे को अपनाएंगें और आगामी चुनाव में वोटिंग भी इसी आधार पर होगा। कोसी में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की बड़ी संभावना उन्होंने कहा कि बिहार और विशेष तौर पर कोसी के इलाके में पानी बड़ी संपदा है। इलाके के किसान आलू मक्का और मखाना की खेती बड़े पैमाने पर करते है। इस लिहाज से फूड प्रोसेसिंग यूनिट की बड़ी संभावना है। लेकिन सरकार कोसी की बाढ़ का बहाना बनाती है। तटबंधों के पक्कीकरण और मजबूतीकरण के नाम पर सालाना करोड़ों का घोटाला होता है। सरकार इसका स्थाई निदान नहीं चाहती है। कन्हैया के अनुपस्थित पर कही ये बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कन्हैया के अनुपस्थित के जुड़े एक सवाल के जवाब में उदय भानु चिब ने कहा कि निश्चित तौर पर पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में उन्होंने सबसे अधिक समय दिया है। लेकिन औपचारिक तौर पर किसी का भी समय निर्धारित नहीं है। किसी अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण वह सुपौल में अपना समय नहीं दे पाए हैं। वह देर शाम तक शामिल होंगे। वही सहरसा जिले के बनगांव की घटना से जुड़े सवाल पर कहा कि मैं जम्मू कश्मीर से आता हूं। मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालु कहते हैं कि माता के बुलावे के बगैर यहां कोई नहीं आ सकता है। यह आम हिन्दू मान्यता है। मतलब, माता के बुलावे पर कन्हैया बनगांव के मंदिर गए। उसके बाद मंदिर की सफाई करना माता का अपमान है। बता दें कि पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के तहत बुधवार को बनगांव के दुर्गा मंदिर पहुंचे थे। संवाद के अगले दिन स्थानीय कुछ लोगों ने गंगा जल से मंदिर को धो दिया था। लोगों का कहना था कि कन्हैया के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज है। जिसकी वजह से मंदिर में उनके प्रवेश से पवित्रता भंग हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 28, 2025, 19:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Politics : यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का केंद्र पर हमला, कहा- 11 सालों में केवल अडानी के विकास के लिए हुआ काम #CityStates #Kosi #BiharNews #SupaulNews #PoliticalNews #Nda #BjpBihar #Jdu #YouthCongress #SubahSamachar