Bihar: नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को दिखाया बाहर का रास्ता, कहा- जितनी जल्दी जाना हो उस दिन चले जाइए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुस्से को देख मंगलवार को आननफानन में प्रेस कांफ्रेंस कर खुद को उनका (नीतीश कुमार) का सिपाही बताना भी उपेंद्र कुशवाहा के काम नहीं आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा को सीधे-सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया। साफ कहा- "जिसको जब जाना हो, जितनी जल्दी जाना हो, जितना बोलना है बोलते रहिए और जिस दिन मन करे, उस दिन चले जाइए।" नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा की उठाई हर बातों का साफ-साफ जवाब भी दिया और राफ-साफ कर भी दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 13:59 IST
Bihar: नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को दिखाया बाहर का रास्ता, कहा- जितनी जल्दी जाना हो उस दिन चले जाइए #CityStates #Bihar #UpendrKushwahaNews #BiharPolitics #SubahSamachar