Bihar News: मंत्री हरि सहनी को अतिक्रमण मामले में नोटिस, 22 कठा सरकारी भूमि पर 37 लोगों के कब्जा का मामला
बिहार सरकार के अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरिसहनी सहित कुल 37 लोगों पर 22 कठा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का आरोप लगा है। इस मामले में बहादुरपुर अंचलाधिकारी (सीओ) ने नोटिस जारी किया था। सभी अतिक्रमणकर्ताओं को 4 सितंबर को उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया गया था। मंत्री हरिसहनी की ओर से उनके पुत्र ने पक्ष रखा। मामला तब सामने आया जब जयप्रकाश साहनी ने 1 फरवरी 2025 को डीएम के जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि बेला याकूब में कई लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। डीएम के निर्देश पर यह मामला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण विभाग तक पहुंचा। इसके बाद अंचल कार्यालय के अमीन से जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में मंत्री हरिसहनी समेत 37 लोगों द्वारा सरकारी भूमि अतिक्रमण की पुष्टि हुई। पढ़ें:: किसी पूजा या जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, लाइसेंस अनिवार्य; त्योहारों पर रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था इस पर मंत्री हरिसहनी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड के सीओ से पूरे प्रकरण की जानकारी लेकर पुनः जांच कराने को कहा है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर जांच में हमारी जमीन अतिक्रमण वाली पाई जाती है, तो हम स्वेच्छा से उसे खाली कर देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:30 IST
Bihar News: मंत्री हरि सहनी को अतिक्रमण मामले में नोटिस, 22 कठा सरकारी भूमि पर 37 लोगों के कब्जा का मामला #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaLatestNews #BiharNews #MinisterHariSahni #HariSahniNews #BiharPoliticalNews #SubahSamachar