Bihar Police: पटना में मुठभेड़, पुलिस ने भाग रहे कुख्यात को मारी गोली; जानिए पूरा मामला
पटना के बाढ़ इलाके में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस पर गोलीबारी कर भाग रहे कुख्यात प्रहलाद कुमार के पैर में गोली मार दी। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा में बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। आरोपी पर कई गंभीर मामले भी हैं दर्ज पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी प्रहलाद कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है। इसके अलावा उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। पुलिस सूत्रों की मानें तो वह पहले अवैध हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा रहा है। लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी पुलिस बाढ़ थाना के एएसआई अमित कुमार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:36 IST
Bihar Police: पटना में मुठभेड़, पुलिस ने भाग रहे कुख्यात को मारी गोली; जानिए पूरा मामला #CityStates #Patna #Bihar #BiharPolice #BiharNews #PatnaNewsToday #CrimeNewsBihar #SubahSamachar
