Bihar Politics: 'टुटपुंजिया नेता' कहकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भेजा कानूनी नोटिस
पश्चिम चंपारण से भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस बेतिया में 27 अगस्त को दिए गए एक बयान को लेकर जारी किया गया है। सांसद ने इस बयान को झूठा, भ्रामक और उनकी साख को धूमिल करने वाला बताया है। दरअसल, प्रशांत किशोर ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि बेतिया शहर में बन रहे फ्लाईओवर की अलाइनमेंट जानबूझकर बदली गई ताकि सांसद डॉ. संजय जायसवाल के पेट्रोल पंप को फायदा मिल सके। इतना ही नहीं, उन्होंने सांसद को टुटपुंजिया नेताभी कहा था। पढ़ें;नीतीश के मंत्री ने टिटही से की तेजस्वी की तुलना, बोले; 'दिन में मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं' सांसद की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि फ्लाईओवर की अलाइनमेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और न ही पेट्रोल पंप डॉ. संजय जायसवाल या उनके परिवार का है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि पेट्रोल पंप एक रिश्तेदार के नाम पर है। इसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356 के तहत दंडनीय अपराध करार दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:45 IST
Bihar Politics: 'टुटपुंजिया नेता' कहकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भेजा कानूनी नोटिस #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharPolitics #PrashantKishorNews #PrashantKishorControversy #SanjayJaiswalLegalNotice #BiharBjpPolitics #PrashantKishorTotpunjiaNeta #BiharPoliticalUpdates #BjpVsPrashantKishor #BiharNewsToday #BiharPoliticsControversy #SubahSamachar