Bihar Politics: कटिहार में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- 'राहुल गांधी के इटली वाले संस्कार हैं'
कटिहारजिले के कोढ़ा हाई स्कूल मैदान में शनिवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शक्ति प्रदर्शन में बदल गया। मैदान में उमड़ी हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ और मंच से लगाए गए नारों ने माहौल को चुनावी रंग दे दिया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के सारे संस्कार इटली वाले हैं, उनमें हिंदुस्तानी संस्कार है ही नहीं। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आरोप लगाया कि उनके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, जो बेहद शर्मनाक है। विदेश नीति का जिक्र करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अब ये मोदी जी का भारत है। हम न तो नजर झुकाकर बात करते हैं, न नजर उठाकर, बल्कि नजर से नजर मिलाकर बात करते हैं। पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, BJP पर लगाया लोकतंत्र पर हमला करने का आरोप कटिहार और सीमांचल में चल रही एसआईआर (SIR) बहस पर कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी बिहारी या भारतीय का नाम लिस्ट से नहीं काटा जाएगा। लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को हर हाल में वापस भेजा जाएगा। सभा के अंत में सम्राट चौधरी ने बड़ा चुनावी वादा भी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर सालाना एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी दी जाएगी। कोढ़ा मैदान में हुए इस सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर घोषणा पर जयकारे गूंजे और भारी भीड़ ने स्पष्ट संकेत दिया कि एनडीए ने कटिहार की धरती से चुनावी बिगुल फूंक दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:26 IST
Bihar Politics: कटिहार में सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार, बोले- 'राहुल गांधी के इटली वाले संस्कार हैं' #CityStates #Purnea #Bihar #KatiharNews #KatiharViralNews #KatiharHindiNews #KatiharLatestNews #BiharNews #BiharPoliticalNews #BiharPoliticalViralNews #SubahSamachar