Bijnor: मीरा के हत्यारे तेंदुए को मिली 'उम्रकैद', इस वजह से बन गया नरभक्षी, जानें कितना है वजन और उम्र
गांव इस्सेपुर में दो दिन पहले जहां महिला को मारा था, मंगलवार तड़के उसी जगह पर गुलदार पिंजरे में फंस गया। मंगलवार सुबह कौड़िया रेंज में उसका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। चिकित्सक और वन अफसरों के घंटों मंथन के बाद गुलदार को उम्रभर के लिए चिड़ियाघर भेजने का फैसला लिया गया। गुलदार बूढ़ा हो चुका था और उसके दांत घिस चुके थे, जिससे उसके द्वारा ही इंसानों पर हमला होना माना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 21:17 IST
Bijnor: मीरा के हत्यारे तेंदुए को मिली 'उम्रकैद', इस वजह से बन गया नरभक्षी, जानें कितना है वजन और उम्र #CityStates #Bijnor #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Meera'sKillerLeopardGot'lifeImprisonment' #DueToThisHeBecameACannibal #KnowHisWeight #SubahSamachar