Bijnor: कुत्ते को जबड़े में दबाकर भाग रहा तेंदुआ कुएं में गिरा, आधी रात को दोनों को इस हाल में बाहर निकाला
स्योहारा कस्बे के गांव शेरपुरा जमाल में बुधवार देर रात किसान राजबीर सिंह के पालतू कुत्ते को खींचकर ले जा रहा गुलदार (तेंदुआ) कुएं में गिर गया। वन विभाग की टीम ने रात में ही गुलदार और कुत्ते को कुएं से बाहर निकाला। गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। राजबीर सिंह अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए सड़क पर निकले थे। तभी अचानक झाड़ियों से निकलकर आए गुलदार ने कुत्ते को दबोच लिया, लेकिन गुलदार की किस्मत ने साथ नहीं दिया। शिकार को जबड़े में दबोचे हुए वह अंधेरे में पास में स्थित गहरे कुएं में जा गिरा। राजबीर सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने कुएं में गुलदार और कुत्ते को देखकर वन विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही डिप्टी रेंजर विजय भारत सिंह और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने आधी रात को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तड़के गुलदार और कुत्ते दोनों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया। उप वन क्षेत्रीय अधिकारी स्योहारा विजय भारत सिंह का कहना है कि गुलदार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारियों के आदेश पर घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:30 IST
Bijnor: कुत्ते को जबड़े में दबाकर भाग रहा तेंदुआ कुएं में गिरा, आधी रात को दोनों को इस हाल में बाहर निकाला #CityStates #Bijnor #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Leopard #TheLeopardRunningAwayWithTheDogInItsJaws #BothOfThemWereTakenOut #SubahSamachar