Rajasthan News: बीकानेर सेंट्रल जेल में कैदी तारा कंवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; प्रशासन में हड़कंप

बीकानेर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां एक विचाराधीन महिला कैदी ने अपनी बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान तारा कंवर के रूप में हुई है, जो नोखा थाना क्षेत्र के गांव सिंधु की निवासी थी। इस घटना ने जेल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस और जेल अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि महिला ने यह कठोर कदम क्यों उठाया। इस घटना ने जेल की सुरक्षा और कैदियों की मानसिक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यह भी पढ़ें-Udaipur News:राजसमंद विधायक की कार का भीषण एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, उदयपुर के अंबेरी के पास हुआ हादसा जेल में फांसी की घटना जानकारी के मुताबिक, यह दुखद घटना बीकानेर सेंट्रल जेल की महिला जेल में हुई, जहां तारा कंवर ने अपनी बैरक में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन के अधिकारी और कार्मिक मौके पर पहुंचे। तारा कंवर की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के गांव सिंधु की निवासी के रूप में हुई है। वह तीन महीने पहले ही 108 बीएनएस के तहत सेंट्रल जेल में शिफ्ट की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जेल प्रशासन में हड़कंप घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि तारा कंवर एक विचाराधीन कैदी थी, जो किसी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जेल में बंद थी। उन्होंने कहा कि महिला ने अपनी सेल में चुन्नी का प्रयोग कर फांसी लगाई। इस घटना ने जेल प्रशासन को सकते में डाल दिया और तुरंत बीछवाल पुलिस को सूचित किया गया। जेल प्रशासन और पुलिस अब यह जांच कर रहे हैं कि तारा कंवर ने यह कदम क्यों उठाया और क्या जेल में उनकी मानसिक स्थिति की निगरानी में कोई चूक हुई। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर भड़के अभ्यर्थी, प्रदर्शन कर बोले- सात साल की मेहनत पर फिरा पानी बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि पुलिस ने तारा कंवर के शव को कब्जे में ले लिया है और इसे पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि तारा कंवर ने अपनी बैरक में अकेले यह कदम उठाया, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: बीकानेर सेंट्रल जेल में कैदी तारा कंवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या; प्रशासन में हड़कंप #CityStates #Crime #Bikaner #Rajasthan #SubahSamachar