Rajasthan News: सांसद राहुल कस्वां बोले- सरकार की नाकामी से ध्वस्त हो रहा हेल्थ सेक्टर, बताया कैसे होगा बदलाव
सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार को बीकानेर प्रवास के दौरान राज्य सरकार पर हेल्थ सेक्टर में विफलता को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हुई आग की घटना ने सरकार की गंभीर लापरवाही और प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर किया है। कस्वां ने कहा कि जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, तब तक बदलाव संभव नहीं है। दिवंगत रामेश्वर डूडी के परिजनों से की मुलाकात बीकानेर पहुंचने पर राहुल कस्वां ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डूडी जी का जाना न केवल कांग्रेस बल्कि पूरे प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। मेरे पिता जी से उनके घरेलू रिश्ते थे। आज प्रदेश ने एक सच्चा, जमीन से जुड़ा नेता खो दिया है। इसके बाद सांसद कस्वां पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के निवास पर भी पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ. कल्ला के भाई की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। सरकार की संवेदनहीनता चरम पर मीडिया से बातचीत में सांसद कस्वां ने कहा कि एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में हुई घटना सरकार की बड़ी नाकामी और लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मंत्री एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं, लेकिन किसी की जवाबदेही तय नहीं की जा रही। सरकार को पूरे राज्य से माफी मांगनी चाहिए।कस्वां ने आगे कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या होगा कि सूबे के चिकित्सा मंत्री करीब दस घंटे बाद मौके पर पहुंचे। यह सरकार की संवेदनहीनता और लचर व्यवस्था को दर्शाता है। यह भी पढ़ें-Baran News:उपचुनावों की घोषणा के साथ ही सीट हथियाने की कवायद में जुटीं पार्टियां, नरेश मीणा खेल सकते हैं दांव हेल्थ सेक्टर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है राहुल कस्वां ने कहा कि हाल के दिनों में झालावाड़ और जयपुर जैसी घटनाएं बताती हैं कि राज्य का हेल्थ सेक्टर चरमराकर गिर चुका है। उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी अधिकारी पर कार्रवाई करने से कुछ नहीं होगा। जब तक प्रशासनिक जवाबदेही तय नहीं होगी और सिस्टम में सुधार नहीं लाया जाएगा, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे। जनता से की मुलाकात, जानी क्षेत्रीय समस्याएं बीकानेर प्रवास के दौरान सांसद कस्वां ने आम नागरिकों से भी मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रशासन को पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ काम करना होगा। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर मामले पर रोष, राजपूत समाज ने एसपी से की मुलाकात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 16:25 IST
Rajasthan News: सांसद राहुल कस्वां बोले- सरकार की नाकामी से ध्वस्त हो रहा हेल्थ सेक्टर, बताया कैसे होगा बदलाव #CityStates #Bikaner #Rajasthan #SubahSamachar