Bikaner News: प्रशिक्षु जज के साथ हुई लूट, कलेक्टर निवास के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपटी सोने की चेन

बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस का डर मानो खत्म होता जा रहा है। मंगलवार शाम शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके जिला कलेक्टर निवास के पास एक प्रशिक्षु जज के साथ लूट की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे बड़ी जस्सोलाई, रामदेव मंदिर के पास रहने वाली प्रशिक्षु जज पूजा स्कूटी से ब्रह्मकुमारी सर्किल से पब्लिक पार्क की ओर जा रही थीं। जैसे ही वे कलक्टर निवास के सामने शांति विला के पास पहुंचीं, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और उनका बैग छीनने की कोशिश करने लगे। स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़ीं छीना-झपटी के दौरान पूजा का संतुलन बिगड़ गया और वे स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़ीं। गिरने से उनके ठुड्डी और चेहरे पर चोटें आईं। मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़िता की मदद की और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। देर रात करीब 11:30 बजे पीड़िता के पिता श्रवण कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। ये भी पढ़ें-AQI Rajasthan: राजस्थान में हवा की हालत गंभीर; 5 शहर अत्यधिक प्रदूषित, जयपुर और अजमेर की हवा भी बेहद खराब सुरक्षा पर उठे सवाल पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जिस स्थान पर यह वारदात हुई, वह जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के आवासों के बीच का क्षेत्र है। इस वजह से अब यह सवाल उठने लगे हैं कि जब इतने सुरक्षित इलाके में लूट हो सकती है, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bikaner News: प्रशिक्षु जज के साथ हुई लूट, कलेक्टर निवास के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपटी सोने की चेन #CityStates #Bikaner #Rajasthan #Police #Crime #SubahSamachar