Noida News: नर्सरी के पास बदमाशों ने बाइक व नकदी लूटी
नोएडा। बदमाशों ने सलारपुर नर्सरी के पास युवक से बाइक, फोन व नकदी से भरा पर्स छीन लिया। घटना पांच जून की है। अब इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-15 नयाबांस निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है कि वह बाइक से परी चौक से घर की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही सलारपुर नर्सरी के सामने पहुंचे तो बदमाशों ने मदद का इशारा कर रोक लिया। इसके बाद जैसे ही वह रूके बदमाशों ने बाइक, फोन, डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड व पांच हजार रुपये समेत पर्स लूट लिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त ने देर से इस मामले की सूचना दी है। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:37 IST
Noida News: नर्सरी के पास बदमाशों ने बाइक व नकदी लूटी #BikeLoot #SubahSamachar