Ghazipur News: दूरबीन सर्जरी की मिलेगी सुविधा, कवायद शुरू

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज से संबंद्ध जिला अस्पताल में प्रतिदिन चिकित्सकीय सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इसी क्रम में जल्द ही अब दूरबीन सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी। मार्च माह के अंतिम सप्ताह से आपरेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे निजी अस्पतालों का मरीजों को चक्कर न लगाना पड़े। लेप्रोस्कोपी (दूरबीन सर्जरी) का लाभ लेने के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। ऐसे में मरीजों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। मरीजों को आर्थिक रूप से हो रही दिक्कतों को देखते हुए मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से दूरबीन सर्जरी को लेकर कवायद शुरू की गई थी। शासन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद जैम पोर्टल से उपकरणों की खरीदारी के लिए कार्यवाई शुरू कर दी गई है। जिससे मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। मेडिकल प्रशासन ने इसके लिए सर्जनों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए सूची भी तैयार करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जिससे मशीनों के स्थापित होने के बाद तत्काल संचालन हो सके और मरीजों को लाभान्वित किया जा सके। इस संबंध में महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि दूरबीन सर्जरी जिला अस्पताल में मार्च माह के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। मशीनों की खरीद के लिए जैम पोर्टल पर आवेदन किया जा चुका है। ऐसे में सर्जरी की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।छोटा चीरा लगाकर होती है सर्जरीगाजीपुर। लेप्रोस्कोपी में मात्र एक सेंटीमीटर या आधा सेंटीमीटर चीरा लगाकर सर्जरी की जा सकती है। ट्रेडिशनल विधि से सर्जरी करने में 10 से 15 सेंटीमीटर का चीरा लगाना पड़ता था। इस विधि से कि गई सर्जरी में मरीज बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाता है। साथ ही लंबे समय तक अस्पताल में रूकने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: दूरबीन सर्जरी की मिलेगी सुविधा, कवायद शुरू #GhazipurNews #Ghazipur #GhazipurHealth #SubahSamachar